Translate

गणतंत्र दिवस के झांकी के थीम पर डीडीसी ने की चर्चा

गणतंत्र दिवस के झांकी के थीम पर डीडीसी ने की चर्चा

=======================  

संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा - निर्देश

=======================  

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने आगामी 76 वें. गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाले जाने वाले झांकी के थीम पर चर्चा की। मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री पियूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला पशु पालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित उपस्थित थे।     

उप विकास आयुक्त ने क्रमवार विभिन्न विभागों के झांकी की तैयारी और उसके थीम की जानकारी ली। इस क्रम में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम/डिजीटल एरेस्ट, अग्निशामन विभाग द्वारा आग बुझाने की गतिविधि, नगर निगम चास द्वारा रेन वार्टर हार्वेस्टिंग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जगरनाथ मंदिर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत – डिजीटल मिशन, मत्स्य विभाग द्वारा केज फिसिंग, गव्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा पेट क्लिनिक – मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रे वाटर मैनेजमेंट, कृषि – नाबार्ड – अग्रणी बैंक द्वारा कृषक पाठशाला/एफपीओ, जेएसएलपीएस द्वारा आर्थिक गतिविधि/लखपति दीदी, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा माडल आंगनबाड़ी केंद्र, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा मंईयां सम्मान योजना एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित थीम की जानकारी दी गई।    

उप विकास आयुक्त ने सभी को झांकियों को ससमय तैयार करने, झांकी के लिए वाहन हेतु सभी विभागों को परिवहन विभाग से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया है। बैठक में कई पदाधिकारियों को उन्होंने थीम पर सुधार को लेकर सुझाव दिया।  

Post a Comment

0 Comments