Translate

पूरक पोषाहार उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूरक पोषाहार उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

=======================  

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (समाज कल्याण निदेशालय) के निर्देश पर किया गया आयोजन

=======================  

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (समाज कल्याण निदेशालय) के निर्देशानुसार पूरक पोषाहार कार्यक्रम योजना अन्तर्गत जिले में टीएचआर आपूर्ति की जा रही है, जो माइक्रकोन्यूट्रिएस फोटिफाईड एनर्जी डेंस फुड (एमएफईडीएफ) है। इस सामग्री को तैयार करने हेतु स्वयं सहायता समूह/महिला मंडल के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण बालीडीह स्थित कोटा दाल मिल में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता एवं जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती अनिता झा उपस्थित रही। साथ हीं, उनके द्वारा प्लांट निरीक्षण भी किया गया। वहीं, कोटा दाल मिल की तरफ से कार्यशाला में श्री हरीश चतुर्वेदी, श्री प्रशान्त शर्मा, श्री लक्ष्मीकान्त कोशिक शामिल हुए। सभी ने प्रशिक्षण में अपनी बातों को रखा। 

उधर, आदित्य फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड में भी महिला समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कंपनी के निदेशक मुशर्रफ अली, अमरेंद्र खान, सुभाष कुमार, विनीत कुमार आदि उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं महिला मंडल के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

0 Comments