मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के साडम हरिजन टोला की रहने वाली सुगनी देवी ने अपने पुत्र अनिल कुमार रविदास की हत्या का आरोप लगाते हुए तेनुघाट ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र को ससुराल पक्ष के लोगों ने घर के आंगन और संपत्ति विवाद को लेकर जान से मार दिया।
सुगनी देवी के अनुसार, उनके बेटे अनिल कुमार रविदास पर पहले भी कई बार ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना 20 जनवरी 2025 को सामने आई, जब उन्हें पड़ोसी हरिहर रविदास से सूचना मिली कि अनिल का शव झिरकी गांव के पलानी मोहल्ला स्थित ससुराल के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो अनिल का शव कमरे में पड़ा मिला। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, गर्दन पर गला दबाने के निशान थे, और शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोंच तथा चोटों के निशान थे। मृतक की मां ने ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों ससुर देवचन्द रविदास, पत्नी सीमा देवी, और साला ब्रह्मदेव कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि इन लोगों ने साजिश के तहत इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।
सुगनी देवी ने यह भी उल्लेख किया कि इससे पहले 2 जनवरी को मृतक के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस घटना के बाद से ही परिवार को अनहोनी का शक था।
मामले की जानकारी तेनुघाट पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सुगनी देवी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से साडम और पलानी मोहल्ला में सनसनी फैल गई है। इस बारे में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments