मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- गोमिया प्रखंड क्षेत्र के साड़म पूर्वी पंचायत में गुरुवार को 150 कंबल का वितरण किया गया। पंचायत की मुखिया अनारकली के नेतृत्व में पंचायत के गरीब, बेसहारों और कमजोर तबके के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया अनारकली ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच वितरण किया गया है। कंबल मिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत में कई और जरूरतमंद लोग हैं, जिन्हें कम्बल दिया जाना है, और वे इसके लिए जिला प्रशासन से कम्बल उपलब्ध कराने की मांग करेंगी। वही कम्बल मिलने से मो0 रमजान, हसीना खातून,पतवा देवी आदि लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर उपमुखिया शांति देवी,वार्ड सदस्य नीलम देवी,मंजू देवी, मो0 शमसुल,मो0 यूसुफ, समाजसेवी असनुल इस्लाम, नेपाली सिंह, कासिम अली आदि मौजूद थे।
0 Comments