लक्ष्य अनुरूप किसानों का धान क्रय के लिए करें पंजीकरणः एसी
=======================
धान क्रय के लिए चिन्हित पैक्सों का करें ज्यादा प्रचार – प्रसार, 2400 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित
=======================
राइस मिलर ससमय ससमय सीएमआर जमा करें, धान क्रय – मिलर कार्य का डीएसओ को निगरानी का दिया निर्देश
=======================
अपर समाहर्ता (एसी) ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
=======================
समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी ने धान अधिप्राप्ति वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष, संबंधित राइस मीलों के मालिक आदि उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने क्रमवार अब तक हुए धान क्रय की जानकारी ली। कहा कि धान क्रय के लिए जो चिन्हित पैक्स हैं, उसका व्यापक प्रचार – प्रसार करें। उन्होंने कृषक मित्रों व अन्य माध्यमों से किसानों को धान क्रय के माध्यम से धान बेचने को लेकर जागरूक करने को कहा। कहा कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विटंल की जानकारी दें। साथ ही, अपर समाहर्ता ने लक्ष्य अनुरूप किसानों का पंजीकरण करने को कहा, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें।
अपर समाहर्ता ने बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। वहीं, किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा। वहीं, धान क्रय केंद्रों से संबंधित पैक्सों का निरीक्षण प्रतिनियुक्त बीसीओ/जन सेवक को नियमित करने एवं साप्ताहिक धान क्रय – मीलिंग आदि का प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएसओ को अपने स्तर से इसकी निगरानी की बात कहीं।
बैठक में राइस मीलों के संचालक/प्रतिनिधियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजने, पंजीकृत वास्तविक किसानों से नियमानुसार धान क्रय करने, राईस मिलर से संपर्क कर ससमय अधिप्राप्त धान मिल में भेजने, राईस मिलर द्वारा ससमय सीएमआर जमा करने को कहा।
0 Comments