Translate

व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों का हुआ व्यय लेखा जांच।

व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों का हुआ व्यय लेखा जांच। 

=======================  

विधानसभा आम चुनाव 2024 के अभ्यर्थियों का व्यय संबंधित लेखा की जांच व्यय प्रेक्षक श्री आर नतेश की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा आदि उपस्थित थे।  

इस दौरान 34 गोमिया एवं 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधि चुनावी व्यय मिलान हेतु उपस्थित हुए। क्रमवार सभी अभ्यर्थी मूल व्यय पंजी के साथ उपस्थित हुए, जिसका मिलान कोषांग के टीम द्वारा किया गया। 

========================

चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर करें

Post a Comment

0 Comments