Translate

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर भारत माला परियोजना अंतर्गत निर्माण की जाने वाली सड़कों की गति में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर भारत माला परियोजना अंतर्गत निर्माण की जाने वाली सड़कों की गति में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अशोक राम, प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी जारीडीह, कसमार, और पेटरवार तथा भुर्जन पदाधिकारी एवं एन एच आई के अधिकारी की उपस्थिति रही। सभी उपस्थित अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत माला परियोजना फेज 1 (एन एच 320) अंतर्गत सड़क निर्माण में आनेवाले मौजा बहादुरपुर, बांधडीह, चद्रपुरा, चरगी, दांतु, दारिद, कमलापुर, लुकैया, सदमा खुर्द, लेपो एवं कल्याणपुर अंतर्गत भूमि पर निर्मित संरचनाओं को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं।

उन्होंने आगे बताया कि उपर्युक्त मौजों के रैयतों मुआवजा प्राप्त के बाद चिन्हित खाता प्लॉट पर से सभी तरह की निर्मित संरचनाओं को हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस भी दिया गया था । दिनांक 30 नवम्बर से 7 दिसंबर 2024 तक स्वयं हटा ले अन्यथा 8 दिसम्बर प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा जिसका क्षति पूर्ति की जिम्मेदारी रैयतों की स्वयं होंगे।

Post a Comment

0 Comments