Translate

तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बेरमो अनुमंडल अन्तर्गत तीनों विधायक को जीत पर बधाई दी ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बेरमो अनुमंडल अन्तर्गत तीनों विधायक गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह और डुमरी विधायक जयराम महतो को जीत पर बधाई दी । और कहा कि तीनों विधायक के आने के बाद हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द बेरमो को जिला का दर्जा प्राप्त होगा । श्री मिश्रा ने बताया कि उम्मीद है जैसा कि बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ने कहा है कि बेरमो को जिला का दर्जा बहुत जल्द दिलाया जाएगा । तो हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द बेरमो को जिला बनता देखा जा सकता है । वहीं बैठक में उपस्थित श्री मिश्रा एवं श्री महतो के साथ संतोष नायक, आनंद श्रीवास्तव, टी एन महतो, विश्वनाथ, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद है की बेरमो विधायक एवं गोमिया विधायक को मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा । वहीं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि 6 दिसंबर को बेरमो अनुमंडल की 52 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी एक कार्यक्रम कर सभी को आमंत्रित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments