नए वर्ष एक जनवरी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डैम किनारे किनारे सभी जगहों पर्चा चिपका कर सतर्कता अभियान चलाया। डैम का आगे पीछे जिस जिस जगह पर खतरा या खतरा जैसा महसूस हो या फिर पानी में ज्यादा गहराई हो उन सभी स्थानों पर्चा पर लिख सूचना चिपका दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घूम घूम कर क्षेत्र भ्रमण स्थिति की जानकारी लिया। इस मौके तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव,संजय यादव, एस आई मनोज तिर्की,ए एस आई अरविंद सिंह मौजूद थे।
0 Comments