चास नगर निगम सभी कार्य के लिए हुआ टिम गठित
=======================
बैठक कर सभी को दिया जरूरी दिशा – निर्देश, शहरवासी हेल्पलाइन नंबर 1800 5723626 पर करें शिकायत
=======================
अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर किया गया बैठक
========================
आज दिनांक 10 दिसंबर, 2024 को चास नगर निगम सभागार में सहायक नगर आयुक्त श्री जयपाल सिंह, सुश्री प्रियंका कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर नगर प्रबंधक,सिटी मिशन मैनेजर, सहायक अभियंता , एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस बैठक में चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 35 वार्डो में साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचड़ा का उठाव से संबंधित चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच वार्डो का बँटवारा किया गया एवं सभी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन कम से कम 50 घरों में डोर-टू-डोर कचड़ा का उठाव से संबंधित सर्वेक्षण/फीडबैक फार्म भरकर कार्यालय में जमा करेंगे, जिसमें शहरी सुविधाओं से लेकर सभी कर्मी के द्वारा सफाई / जलापूर्ति/अवैध निर्माण/होल्डिंग टैक्स/ट्रेड लाइसेंस/यूजर चार्ज/संपूर्ण वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था/ की जानकारी लिखित रूप में देना है एवं प्रत्येक दिन डोर टू डोर किए गए विजिट का रिपोर्ट नगर निगम में प्रस्तुत करना हैं सभी के द्व्रारा दिया गया रिपोर्ट पर अपर नगर आयुक्त के द्वारा प्रत्येक सप्ताह रिव्यू किया जाएगा ताकि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से हो। साथ ही उन्होंने शहर में अवैध जलापूर्ति कनेक्शन को बंद कराने हेतु गठित धावा टीम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया ।
========================
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर शिकायत करें
0 Comments