Translate

डीडीसी ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा किया

प्रस्तुत प्रतिवेदन की जाँच करेंगे- डीडीसी, बोकारो...

=========================

डीडीसी ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा किया

=======================

मौके पर जिला सहकारिता पदधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डी०डी०एम०, नाबार्ड सहित अन्य उपस्थित थे।

=======================

आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। 

मत्स्य जीवी सहयोग समिति एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का निबंधन अनिवार्य-

उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी एवं जॉइंट वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने निदेश दिया कि कम्प्यूट्राईजेशन ऑफ पैक्स अन्तर्गत्त सभी चयनित पैक्सों में सी.एस.सी. आई.डी. प्रदान करने, सभी भवन रहित पैक्सों को नजदिकी पंचायत भवन / सामुदायिक भवन/अन्य खाली सरकारी पड़े भवन में एक कमरा आवंटित करने का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया। साथ ही सभी पंचायतों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का निबंधन करना अनिवार्य है। उन्होंने आगे सभी अंचलाधिकारी को पैक्सों के भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

प्रस्तुत प्रतिवेदन की जाँच करेंगे :-

वहीं कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में समेकित बिरसा ग्राम योजना -सह- कृषक पाठशाला योजना अन्तर्गत सूचीबद्ध एजेंसी, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के कार्यों एवं भुगतान की समीक्षा की गई। इस दौरान निदेश दिया कि सभी संबंधित विभाग इनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन की जाँच करेंगे एवं अगली बैठक में तत्संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कृषक पाठशाला जरीडीह के डीपीआर का अनुमोदन संबंधित समीक्षा भी की गई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक में कमिटी के माध्यम से इनका प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई एवं इसका अनुमोदन भी किया गया।

बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती परीशेट्टी भार्गवी, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री, जिला गव्य विकास पदाधिकारी श्री त्रिदेव, डी०डी०एम०, नाबार्ड श्री सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, बेरमो अंचल, तेनुघाट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही कृषक पाठशाला एवं आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments