Translate

अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल पावर प्लांट एवं चद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोयला एवं छाई का परिवहन बेरमो, फुसरो, जैना मोड़ आदि क्षेत्र से होकर परिचालन से समस्या हेतु सामूहिक रूप से विस्तृत वार्तालाप किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल पावर प्लांट एवं चद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोयला एवं छाई का परिवहन बेरमो, फुसरो, जैना मोड़ आदि क्षेत्र से होकर परिचालन से समस्या हेतु सामूहिक रूप से विस्तृत वार्तालाप किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त कार्य में शामिल ट्रांसपोर्टर कंपनी को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रांसपोर्टर कंपनी द्वारा नियमित सड़कों पर पानी का छिड़काव किया करेंगे एवं कोयला एवं छाई के परिवहन के दौरान ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों के डाला को तिरपाल से ढक कर चलेंगे। ये दोनों कार्य कराना अनिवार्य है। साप्ताहिक दिनों के चयन के अनुसार रविवार को रेफेक्स, सोमवार को लॉर्डस, मंगलवार को जे पी डब्ल्यू, बुधवार को तरुण, गुरुवार को बी के बी कंपनी के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं छिड़काव फुसरो बाजार से एक किलोमीटर प्रखंड कार्यालय होते हुए हिंदुस्तान पुल जाने वाले सड़क पर, तुपकाडीह से एक किलोमीटर तक, पिछरी से एक किलोमीटर तक एवं तातरी चौक से एक किलोमीटर में करना अनिवार्य है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर कंपनी के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments