नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की हुई बैठक
=======================
आवश्यकतानुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरने का लिया निर्णय
=======================
सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में अपर नगर आयुक्त चास श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं डॉ अभय भूषण प्रसाद सिविल सर्जन के समन्वय में गुरुवार को नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पॉली क्लिनिक एवं अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। साथ ही, पिछले बैठक की कार्यवाही पर भी चर्चा हुई। आवश्यकतानुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को जनवरी 2025 तक भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान दिसंबर 2024 तक आवश्यकतानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रिंकिंग वॉटर एवं रनिंग वाटर को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के लोगों हेतु विभिन्न स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल व आवास की सुविधाओं को कैसे प्रदान किया जाये, इस पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन के कार्यक्रम एवं आने वाले पोलियो अभियान में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी विभागों से सपोर्ट की मांग किया।
उपस्थित पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि मांजरूर रहमान खान ने बैठक के उद्देश्य एवं विशेष कार्य बिंदु पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को अवगत करवाया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से सहयोग की मांग किया।
बैठक में डॉ सेलिना टुडू डी.आर.सी.एच.ओ., चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह एवं प्रियंका कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, सिटी डाटा प्रबंधक एनयूएचएम, बोकारो जेनरल अस्पताल से डॉ. वर्षा घाणेकर एसीएमओ, नगर अभियान प्रबंधक एनयूएलएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चास, डब्ल्यू.एच.ओ. एस.एम.ओ., पाथ एनजीओ सहित विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास/आइसीडीएस तथा शिक्षा विभाग, नगर परिषद फुसरो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
0 Comments