Translate

ए पी जे इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल टेकटार का हुआ शुभारंभ

 






दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार बाजार में ए पी जे इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ हुआ।
 समारोह में स्कूल की महत्ता को बताते हुए इम्तियाज सर ने बताया कि यहां पर बच्चों को डिजिटल माध्यम में शिक्षित किया जाएगा । उन्होंने बताया की इस स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी ।

स्कूल के निदेशक सुशांत चौधरी ने बताया की इस स्कूल में सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा उन्होंने बताया की डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा । उन्होंने बताया की इस स्कूल में बच्चों के इंग्लिश में पढ़ने के साथ साथ इंग्लिश बोलने पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि इस स्कूल के बच्चे शहरी स्कूलों के भांति शिक्षित हो सके


मुख्य अतिथि के रूप में Prof. B.K.T. Sir द्वारा संस्थान के मुख्य उद्देश्यों को बताया गया , M. K. Nazir Sir ने क्षेत्र के अभिभावकों के बीच उत्साहवर्धक सम्बोधित किए

कार्यक्रम में राम कुमार पांडेय सर, M.A.S सर , उज्ज्वल सर , पूर्व मुखिया शमसे आलम खान, 


अरमान खान सहित संस्थान के सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं तथा बच्चों ने भी भाग लिया , मंच संचालन डॉक्टर नीलमणि झा द्वारा किया गया ।

 अंत में धन्यवाद  ज्ञापन नसरुद्दीन सर के द्वारा किया गया

        मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी

        संवाददाता करंट खबर दरभंगा