मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों ने संविधान की शपथ ली। इस अवसर पर आयोजित समारोह में हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रतात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने, बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर शपथ लेने की बात कही गयी। संविधान की शपथ लेते समय तेनुघाट व्यवहार के अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल की अगुवाई में जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा सहित न्यायिक कर्मी राम कृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल, सुनील कुमार, सुजय आनंद, दीपक कुमार गुप्ता, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments