तेनुघाट महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
तेनुघाट --- तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया । छात्रों को मेरा वोट मेरी पहचान, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार आदि के संदेश दिए गए गए । यहां महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा एक ऑनलाइन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है । जिसमें छात्र-छात्राओं को पोस्टर, स्लोगन, कविताओं एवं वीडियो के माध्यम से मतदान की महत्व के बारे में बताया गया है । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रो रावण माझी ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए । सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है । इसलिए हमें बिना किसी प्रलोभन के सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए । मौके पर महाविद्यालय के प्रो श्रीकांत प्रसाद, प्रो धनंजय रविदास, प्रो दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रो प्रेमसागर प्रसाद, प्रमोद कुमार, विनय यादव, अभिषेक आदि मौजूद थे।
0 Comments