Translate

बिजली विभाग ने विषेश अभियान चलाकर किए 10 लाख से अधिक राजस्व वसूली।

 दरभंगा

NBPDCL  दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार के आदेशानुसार बुधवार को राजस्व वसूली को लेकर सिंहवाड़ा सबडिविजन में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया ।

जिसमें आज बुधवार को सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा, सनहपुर,कमतौल व जाले क्षेत्र में  सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कैम्प का निरिक्षण करते हुए सभी कनिय विधुत अभियंता व आर आर एफ से मोबाइल फोन द्वारा समय समय पर राजस्व वसूली की जानकारी लेते रहे। 

वहीं सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कहा कि कम्पनी मुख्यालय आदेशानुसार जो NSC (नया कनेक्शन) और UNPAID उपभोक्ता जो माह अप्रैल 2023 से अभी तक बिल जमा नहीं कर रहे हैं और 5 हजार से 20 हजार वाले  उपभोक्ताओं का बकाया राशि का लिस्ट निकाल कर क्षेत्र के सभी आर आर एफ को राजस्व वसूली के लिए कार्यालय द्वारा दिया गया है ।
नहीं बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कटेगी बिजली। आज कैम्प के माध्यम से सिंहवाड़ा सबडिविजन में 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की एवं दर्जनों बकायदारों की काटी गई बिजली।

कैंप में सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के आईटी मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव व सभी कनिय विधुत अभियंता एवं आर आर एफ व सभी मानव बल राजस्व वसूली में लगे रहे ।

Post a Comment

0 Comments