पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चुनाव प्रचार में पहुँचे कश्मीर
*कश्मीर के आवाम के बीच राहुल गांधी जी के संदेश को पहुँचाया,अमन और शांति सिर्फ़ कांग्रेस के सरकार मुमकिन*
*छोटी पार्टीयां भाजपा को हराने में असफल,कांग्रेस ही भाजपा को भगा सकती हैः फुरकान अंसारी*
*कश्मीर के आम आवाम की इज्जत और हुनर का कद्र सिर्फ़ कांग्रेस करना जानती है,आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर जितायेंः फुरकान अंसारी*
*आज जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दूरू विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी जनाब ग़ुलाम अहमद मीर साहब के लिए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जन सम्पर्क किया।दूरु विधानसभा के विभिन्न गाँव में जनता से मिलकर राहुल गांधी जी के संदेश को आम जन तक पहुँचाया।कश्मीर के आवाम से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की गुज़ारिश की।कोकरनाग,वेरिनाग एवं अछवल में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर के लोगों का दर्द जानती है।उन्हें जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ा है उससे सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी हि निकाल सकती है।हिंसा के ख़िलाफ़ राहुल जी की मोहब्बत की दुकान जल्द कश्मीर में दिखेगी।यहाँ के अमन पसंद लोग कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए तैयार है।राहुल गांधी जी के अमन और शांति के पैग़ाम को लेकर लोगों का प्यार और विश्वास बढ़ता जा रहा है।*
0 Comments