साहिबगंज : साहिबगंज शहर के रेलवे क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से विश्वकर्मा पूजा हो रही है। लोको रहने के समय और लोको हटने के बाद भी दो दिवसीय विश्वकर्मा पूजा मेला धूमधाम से होता है। शहर के सब्जी मंडी स्तिथ TRD डिपार्टमेंट, रेलवे स्टेशन में संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी में भव्य पंडाल का निर्माण और साज सज्जा कराया जा रहा है। वही साउथ कॉलोनी पुराना लोको में भी पूजा की तैयारी धूमधाम से जारी है। यहां विश्वकर्मा मंदिर भी रेलवे कर्मियो ने बनाया है, जहां प्रतिदिन पूजा पाठ होता है। नॉर्थ कॉलोनी घाट रोड माल गोदाम समीप एसएसई वर्क्स, स्टेशन चौक समीप रेलवे का एसएसई टेलीकॉम विभाग, रेलवे बिजली विभाग, पीडब्ल्यूआई, एसएसई सिग्नल विभाग में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों से हो रही है। कही भव्य पंडाल तो कही साज सज्जा, सीन बनाने में जुटे हुए है। विश्वकर्मा स्टेशन में ट्रेन चलाया जाएगा, रेलवे का झांकी भी विभिन्न विभाग अपने पूजा पंडाल में भक्तो को दिखाएंगे। यहां का मेला देखने साहिबगंज जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र से लेकर बंगाल, बिहार तक के लोग ट्रेन से आते है और रात भर मेला देखकर सुबह ट्रेन से अपने घर को जाते है।
0 Comments