एवाईएएसएडी शिविरों में मलेरिया जांच की व्यवस्था करें सुनिश्चितः उपायुक्त
=======================
शहरवासियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने, लंबित कार्यों को गति देने एवं पेयजल आपूर्ति - साफ – सफाई नियमित करने को कहा
=======================
जिले के शहरी क्षेत्रों (नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो) में संचालित विकास कार्यों का किया समीक्षा
=======================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिले के शहरी क्षेत्रों (नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो) में संचालित विकास कार्यों का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा निर्देश
=======================
समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिले के शहरी क्षेत्रों (नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो) में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर नगर आयुक्त श्री अनंत कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में विभिन्न वार्डों में आयोजित हो रहें आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम (एवाईएएसएडी) के तहत शिविरों में मलेरिया जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. रेणु भारती को नगर निगम प्रशासन से समन्वय स्थापित कर इसे अविलंब शुरू करने को कहा। उन्होंने नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरों क्षेत्र में शहर वासियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को कहा। नियमित रूप से सड़कों/नालियों की साफ – सफाई, क्षेत्र में फागिंग आदि का कार्य करने को कहा। निगम/परिषद से आमजनों को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं एवं उसके निर्धारित शुल्क का व्यापक प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया।
नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरों को पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। इस क्रम में चास नगर निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं होने पर, दूसरे फेज का कार्य धीमी प्रगति से चलने आदि के कारण/समाधान अपर नगर आयुक्त को अपने स्तर से समीक्षा कर अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं, पेयजलापूर्ति से संबंधित इंटेक वेल/जल मीनार की संबंधित एजेंसी के माध्यम से सफाई कराने को कहा। नगर निगम चास को खराब पड़ें सेप्टिक वैन को अविलंब दुरूस्त कराने एवं शहरी क्षेत्रों में खाली पड़ें स्थानों पर कटहल/आम/जामुन/अशोक/कदम आदि का पौधा लगाने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरों से राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया। विभाग से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने को कहा, निगम द्वारा लक्ष्य विरूद्ध 50 फीसदी ही अब तक राजस्व वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त किया। उपायुक्त ने चास नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार अभियान चलाने को कहा, उन्होंने सभी कर्मियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निगम क्षेत्र में संचालित अमृत पार्क जो बेहतर स्थिति में नहीं है, संबंधित एजेंसी बेहतर कार्य नहीं कर रही है, उसके विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में उपायुक्त ने नगर निगम को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट/ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भूमि क्रय/अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर सभी सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, सीटी मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
0 Comments