Translate

रातू रोड मुस्लिम कब्रिस्तान से सटे बिल्डिंग का गंदा पानी रातू रोड कब्रिस्तान में गिराया जा रहा

रातू रोड मुस्लिम कब्रिस्तान से सटे  बिल्डिंग का गंदा पानी रातू रोड कब्रिस्तान में गिराया जा रहा है जिससे कब्रिस्तान में आने जाने वालों को परेशानी हो रही है और ऊपर से गिरने वाला गंदा पानी लोगों क़े सर पर गिर रहा जिससे सड़क पार करने में काफ़ी कठिनाई हो रही.गंदा पानी का बहाव कब्र तक जा रहा है और क़ब्र की मिट्टी धस रही है.इस संबंध में रांची  अंजुमन इस्लामिया  अभिलंब इसे संज्ञान में लेते हुए नगर निगम, जिला प्रशासन पर रोक लगाने हेतु मांग करें. खबर  ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची जोन।

Post a Comment

0 Comments