Translate

हाल के दिनों में बंद घरों में घटित चोरी की घटना के उदभेदन, अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी को लेकर आज बोकारो थर्मल थाना परिसर में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल के थाना प्रभारियों एवं थाना के कनीय ऑफिसर के साथ एक बैठक की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- हाल के दिनों में बंद घरों में घटित चोरी की घटना के उदभेदन, अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी को लेकर आज बोकारो थर्मल थाना परिसर में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल के थाना प्रभारियों एवं थाना के कनीय ऑफिसर के साथ एक बैठक की गई । जिसमें घटित चोरी की घटना का उदभेदन हेतू टीम बनाकर विशेष छापामारी अभियान चलाया जायेगा । मोहल्ले स्तर पर पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा दिए गये निर्देश के आलोक में बीट पुलिसिंग की शुरुआत की जा रही है । अब रात्रि में पुलिस की टीम गली, मोहल्ले में पैदल, मोटरसाइकिल के द्वारा गश्ती की जायेगी । सामाजिक पुलिसिंग के तहत प्रत्येक थाना में निचले स्तर पर पदाधिकारी को बीट आवंटित कर जवाबदेही तय की गई है । जो मोहल्ले, गाँव में जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे । बीट ऑफिसर का नाम, मोबाइल नंबर सार्वजनिक की जायेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कम समय में अपनी समस्या से पुलिस को अवगत करायेंगे और उसका निष्पादन जल्द से जल्द किया जा सके । बीट ऑफिसर के कार्यों की समीक्षा वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगातार की जायेगी ।

साथ ही पुलिस मुख्यालय के स्तर से प्रत्येक जिले में जन शिकायत कोषांग स्थापित करने का आदेश निर्गत किया गया है । जनता की समस्या को सुनने और उसके समाधान करने के लिए आने वाले दिनों में विशेष कैंप लगाया जायेगा जिसमें वरीय पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे ।

इस बैठक में बी एन सिंह एसडीपीओ बेरमो, सर्किल इंस्पेक्टर बेरमो नवल किशोर सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, अमन कुमार चंद्रपुरा थाना प्रभारी, श्रीनिवास बोकारो झरिया ओपी प्रभारी, अनिल लिंडा पेंकनारायणपुर थाना प्रभारी, राजेश प्रजापति कथारा ओपी प्रभारी, कांति विलास जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी, पिंटू कुमार गांधीनगर थाना प्रभारी साथ में उक्त सभी थाना के सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी भाग लिए । उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया ।

Post a Comment

0 Comments