मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में विधि व्यवसाय करने वाले तथा अधिवक्ता संघ के सदस्य विकाश चंद्र झा के निधन 23 सितंबर को ईलाज के दौरान हो गया था । उसी को लेकर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, अभिषेक कुमार मिश्र, गिरिवर कुमार महतो, निरंजन महतो, त्रिलोचन सिंह ने मृत्यु लाभ योजना के तहत मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी सुप्रिया झा को पचास हजार की सहायता राशि अधिवक्ता संघ की ओर से प्रदान की । वहीं श्री महतो ने बताया की तेनुघाट अधिवक्ता संघ उनके और उनके परिवार के साथ हमेशा सुख दुख में खड़ा रहेंगे । वहीं पत्रकारों द्वारा उनके नावालिग बच्चों के बारे में जानना चाहा तो बताया की इसपर भी संघ विचार करेगी । अधिवक्ता संघ के द्वारा जो भी लाभ होगा उसे दिलाने का अधिवक्ता संघ पूर्ण कोशिश करेगी क्योंकि संघ के परिवार की बात है।
0 Comments