दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत बनकटटा ग्रिड से मुरैठा ग्रिड को मिलने वाली 33 kv बिजली सप्लाई में विगत दिनों आंधी-तूफान व बारिश के कारण पेड़ के ढाल सतने से बार बार बीजली बाधित होजाता था।
इसलिए आज बिजली विभाग के विधुत अधिक्षण अभियंता अजय कुमार के आदेशानुसार सिंहवाड़ा सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनिय विधुत अभियंता वकील अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया पेड़ कटींग अभियान।
0 Comments