Translate

सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के द्वारा जिला पदाधिकारी और C.S भागलपुर को मोहर्रम शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न

 सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के द्वारा जिला पदाधिकारी और C.S भागलपुर को मोहर्रम शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न करने पर अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया साथ ही आगामी चेहल्लुम एवं सिया आलम त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही  समस्याओं को लेकर लिखित रूप में आवेदन दिया ताकि सभी विषय पर कार्य हो सके विषय में चिन्हित कर जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी और  एम्बुलेंस डॉक्टर की टीम सड़क की मरम्मती एवं लाइटिंग के लिए मांग की गई पूर्व की भांति सभी स्थानों पर लाइट लगाने की एवं सहजांगी तालाब के चारों ओर बारगेटिंग और गोताखोर की भी मांग की गई मिलने वाले में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली मीडिया प्रभारी मो तकी अहमद जावेद सहसंयोजक महबूब आलम एवं प्रोफेसर एजाज अली रोज के अलावा अनेक सदस्य भी मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments