भागलपुर 19 अगस्त 2024 आपसी प्रेम और भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन जिसे स्नेह पर्व के रूप में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और विश्व मधुर के संयुक्त प्रावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बीना सिंहा द्वारा किया गया तथा समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बिना यादव पूर्व मेयर भागलपुर थी ।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता, स्वागत तकी अहमद जावेद और धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव भाई द्वारा किया गया ,यह कार्यक्रम विश्व मधुर की सदस्या स्वर्गीय शोभा बहन की स्मृति में समर्पित था। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज समाज में फैल रहे विकृत मानसिकता को देखते हुए यह त्यौहार अत्यधिक प्रासंगिक हो गया है, क्योंकि यह पर्व दिलों को जोड़ने का पर्व है ,भाई और बहन के मधुर प्यार का पर्व है, इस पर्व में बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई से रक्षा का संकल्प लेती है। यह केवल हिंदू समुदाय के लिए नहीं है। ऐतिहासिक तथ्य यह दर्शाता है कि सभी कमजोर को संबल प्रदान करना और रक्षा का दायित्व लेना प्रत्येक सबल का दायित्व है। इसलिए आज इस पर्व के माध्यम से हम सभी समुदाय के लोग एकत्रित होकर यह पर्व मना रहे हैं जिसको और अधिक फैलाने की आवश्यकता है क्योंकि मानसिक विकृति को खत्म कर स्वस्थ भाईचारा और सद्भाव पूर्ण वातावरण बनाने में अत्यधिक सहायक होगा ।इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि हम एक बेहतर समाज निर्माण के लिए संकल्पित है।उन्होंने कहा कि तू बेहतर है तो और बेहतरीन का तलाश कर , गर मिल गया है दरिया तो समुंदर की तलाश कर। इस अवसर पर अनेक लोगों ने अपने विचार रखें ।कार्यक्रम में मोहम्मद ऐनुल होला , महबूब आलम , मोहम्मद तकी अहमद जावेद ,संजय कुमार ,उमा घोष, अनीता शर्मा, प्यारी देवी ,मंजू देवी ,सुषमा, संयुक्त कुमारी, राहुल , कमल जायसवाल, अभय घोष सोनू, मोहम्मद जिमी हमिदी, सुभाष कुमार प्रसाद,मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद मिंटू कलाकार ,मोहम्मद , हुमायूं ,मदन कुमार रिजवान खान, जिया उल हक, मुमताज ,जावेद अख्तर ,फरहान शाहीन ,मोहम्मद हनीफ, समीम, खान विनय कुमार सिंह,रणजीत पटेल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
निवेदक
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर।
0 Comments