जिला जनसम्पर्क कार्या जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" की गई शुरुआत।
दिनांक 03.08.2024 को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों का आवेदन जिले के विभिन्न पंचायतों मे कैंप लगाकर प्राप्त किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम की शुरुआत गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत सुंडमारा पंचायत में माननीय विधायक पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी,गोड्डा श्री दयानंद जयसवाल सहित अन्य गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति मे दीप प्रज्वलित कर की गई।*
*उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ,पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव के द्वारा बताया गया कि "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" जिसे राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत् राज्य की उन सभी परिवार की महिलाओं को जो गरीबी रेखा में अपना जीवन यापन कर रही हैं उन्हें ₹1000 की सहायता राशि प्रति महीने दी जाएगी। 21-50 आयु वर्ग के बहनों/ माताओं से अपील है कि अपने नजदीकी पंचायत मे लगाएं गए शिविर में शामिल होकर आवेदन जरूर जमा करें और इस योजना का लाभ लें।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा श्री दयानंद जायसवाल के द्वारा बताया गया कि "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" (JMMSY) के तहत आज से 10 अगस्त 2024 तक विभिन्न पंचायत में कैंप के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।इसको लेकर आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं के द्वारा निशुल्क फार्म वितरित किए जा रहे हैं ।इसके लिए आवेदिका से किसी तरह का कोई राशि नहीं लेना है। अगर कहीं से किसी तरह की ऐसी सूचना प्राप्त होती हैं, तो संबंधित सेविका – सहायिका के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।*
*कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 10 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जेएमएमएसवाई के लिए आवेदन कर सकते हैं।*
*वहीं उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग्य लाभुक भाग लें ताकि कोई भी महिलाएं इस सम्मान से वंचित ना रह जाए।*
*गोड्डा जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित सभी गांव की महिलाओं ने इस योजना के संबंध में खुशी जाहिर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया।*
*उक्त कार्यक्रम के लिए आयोजित विभिन्न प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं प्रखंड कर्मीगण मौजूद रहे।
0 Comments