मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार को तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ जाने के कारण तेनुघाट डैम का आठ रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया था । इससे पहले तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव के द्वारा अलर्ट भी जारी किया था । मगर रविवार को डैम में पानी का जलस्तर कम होने के बाद डैम का पांच गेट बंद किया गया, अब तेनुघाट डैम का तीन गेट खुला है । तीन गेट खोलने से लगभग 22,500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है ।
मालूम हो कि शनिवार को बारिश के बाद लगभग 860 से 861 फीट से भी अधिक पानी होने लगा था, जिस कारण डैम का आठ गेट खोला गया था, मगर रविवार को पानी का जलस्तर घट कर लगभग 856.80 फीट पानी हो गया। जिस कारण पानी का जलस्तर कम होने के बाद डैम का पांच गेट बंद किया गया ।