Translate

लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन,

लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन,

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट  ---  तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत सुरेश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए ।  उनके सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया और सुखमय व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम किशोर सिंह ने कहा कि लेखापाल में सेवा के दौरान श्री पासवान ने महाविद्यालय के द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है । महाविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा । प्रो गोविंद नायक ने कहा कि निवर्तमान लेखापाल ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं । इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है ।

वहीं निवर्तमान लेखापाल श्री पासवान ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है, वह आजीवन स्मृति में रहेगा । मौके पर प्रो बबलू कुमार सिंह, प्रो काजल राय, विशंभर लाल सिंह, निरंजन राम, रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments