आदरनीय प्रिय, भाई-बन्धू महोदय
लघु एवं कुटीर उद्योग से कार्यरत
राँची, जिला (झारखण्ड)
आप सभी लघु एवं कुटीर उद्योग से कार्य करने वाले सदस्यों को सूचित करना चाहता हूँ, कि कल दिनांक - 28/08/2024 दिन - बुधवार, समय - 11.30 बजे से श्री रामा इन्डस्ट्रीज, कांठीटांड रातु राँची, नीयर (दावारीका धीस मोल) के अन्तर्गत एक बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में छोटे-छोटे लघु एवं कुटीर उद्योग का कार्य करने वाले सदस्यों को भाग लेना अतिआवश्यक है।
*चूँकि विशेष रूप से यह बैठक आप सभी के लिए है, जिसमें आपके कार्य से सम्बंधित आम बाधा को समाप्त करने तथा आपके उद्योग को कैसे बढ़ाने का काम करना है, इस विषय को लेकर श्री जितेन्द्र कुमार जीवन' चेयरमैन झारखण्ड, एमएसएमई, प्रोमोशन कॉन्सल ऑफ इंडिया के द्वारा अध्यक्षता किया जायेगा, इनके द्वारा आपके उद्योग को बढ़ाने के लिए बैंक द्वारा कैसे लाभ मिलेगा, इस विषय में भी मदद किया जायेगा।*
अतः आप सभी लघु एवं कुटीर उद्योग के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी सदस्यों से निवेदन है, कि इस बैठक में भाग लेकर अपने रोजगार को बढ़ाने में सहयोग सर्वं मार्गदर्शन लेकर अपने- अपने विचार से अवगत कराने की कृपा करें।
श्री रामा इन्डस्ट्रीज, कांठीटांड़ रातू, राँची (झारखण्ड)
मो. : 8877082210
0 Comments