Translate

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको आदि ने दिया जानकारी

मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ डीडीसी ने की बैठक

======================= 

एसएसआर 2024 एवं आगामी 26 अगस्त से ईवीएम – वीवीपैट की फस्ट एफएलसी की दी जानकारी

=======================  

सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) पार्टियों को टैग करने का दिया निर्देश, दावा एवं आपत्ति का आवेदन 09 अगस्त तक

======================= 

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको आदि ने दिया जानकारी

======================= 

समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 

बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.07.2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 का कार्य प्रगति पर है। एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 25 जुलाई को किया गया, उक्त मतदाता सूची की कापी आप सबों को उपलब्ध करा दिया गया है। वर्तमान में दावा एवं आपत्ति दाखिल करने का कार्य चल रहा है, इसकी अंतिम तिथि 09.08.2024 (शुक्रवार) है। अगर अभी भी किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो फार्म 06 भरकर, किसी की मृत्यू हो गई है तो फार्म 07 भरकर एवं कोई त्रुटि हैं तो फार्म 08 भरकर बीएलओ को जमा करें। वहीं, आगामी निर्धारित विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम – वीवीपैट का फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) आगामी 26 अगस्त से 09 सितंबर के बीच आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीशियन के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान एफएलसी हाल में बरती जाने वाली सावधानियां – वर्जित सामग्रियों की जानकारी दी। 

मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो ने बताया कि पिछले दिनों एसएसआर 2024 के तहत विशेष अभियान दिवस 27.07.2024 (शनिवार) 28.07.2024 (रविवार) 03.08.2024 (शनिवार) 04.08.2024 (रविवार) को किया गया। जहां बीएलओ द्वारा फार्म 06, फार्म 07 एवं फार्म 08 प्राप्त किया गया। दावा एवं आपत्तियों का निष्पादन 19.08.2024 (सोमवार) को होगा। वहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27.08.2024 (मंगलवार) को किया जाएगा। 

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने की बात कहीं। कहा कि मतदान केन्द्रवार बी.एल.ए. की सूची. नाम, पता, फोन नं. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोयथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। ताकि बी.एल.ए. मतदान केन्द्र पर नियुक्त बी.एल.ओ. से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे। 

बैठक में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को निम्न बातों की जानकारी दी गईः-


दावा एवं आपति :-

 01 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूबर 2024 अर्हता तिथि को मतदाता बनने की योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-6 के साथ रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन कर सकते है।

 प्रपत्र 6 के कॉलम 3 मे पूर्व से निबंधित परिवार के सदस्यों का भाग संख्या क्रमांक का उल्लेख आवश्यक है।

 20+ आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्रपत्र 6 के साथ आयु प्रमाण पत्र एवं एड्रेस प्रूफ संलग्न करना होगा एवं प्रपत्र 6 के कॉलम 4 में पूर्व निबंधन का व्यौरा अंकित करना होगा। 

 मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रवासी भारतीय प्रपत्र-6क में आवेदन कर सकते है।

 मतदाता सूची में निबंधित मृत प्रविष्टि का नाम विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 में आवेदन दिया जा सकता है।

 Fमतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टि के सुधार, मतदाता पहचान पत्र प्रतिस्थापन, दिव्यांगन चिन्हित करने, विधानसभा के अन्दर अथवा बाहर निवास स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन दिया जा सकता है।

 दावा एवं आपति आवेदन (विहित प्रपत्र-6, 6क, 7 एवं 8 में आवेदन) समर्पित करने की अवधि दिनांक 25.07.2024 से 09.08.2023 तक निर्धारित है, इस दौरान सभी प्रकार के आवेदन बी०एल०ओ० / सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी / निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है। सभी प्रपत्र निःशुल्क है।

 सभी प्रपत्रों को ऑनलाईन आवेदन Voter Helpline App, Voter service portal के माध्यम से किया जा सकता है।

 प्रपत्र में अपना ईमेल आईडी एवं मोबाईल नं. अवश्य लिखे ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों से आपको अवगत कराया जा सके।

 एक से अधिक जगह निबंधन अपराध मतदाता का एक जगह से अधिक जगह पर निबंधित होना R.P.Act 1950 की धारा 17 के अनुसार अपराध है। यदि कोई मतदाता एक से अधिक जगह निबंधित हैं। तो प्रकाशन अवधि में प्रपत्र 7 में विलोपन हेतु अवश्य आवेदन दें।

 मतदाता सूची में नाम निबंधित /सुधार करने एवं इससे संबंधित किसी प्रकार की सहायता एवं जानकारी हेतु टॉल फ्री नंम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भाजपा, भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी), आम आदमी पार्टी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 



Post a Comment

0 Comments