Translate

समाहरणालय में हुआ आयोजन, बाल संरक्षण इकाई बोकारो से संबंधित मामला

सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुआ जिला स्तरीय जन सुनवाई

======================= 

समाहरणालय में हुआ आयोजन, बाल संरक्षण इकाई बोकारो से संबंधित मामला

======================= 

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड तथा उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने किया। जन सुनवाई में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के डीआरपी श्री कुलदीप मिश्रा द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखभाल संस्थान व चाइल्ड लाइन में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त प्रतिवेदन को ज्यूरी सदस्य के सामने प्रस्तुत किया। 

जिस पर ज्यूरी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जो कमियां हैं, उनमें गुणात्मक सुधार कर विभाग को प्रतिवेदन किया जायेगा। इस अवसर पर ज्यूरी के सदस्य सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, जिला श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, डीएलएसए सचिव एवं समिति सदस्य आदि रहें। 

मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अनिता झा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी, चाइल्ड लाइन, बाल गृह के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments