श्रावण मास मे गोड्डा से कांवर यात्रा के लिए रवाना हुआ कावरियों का जत्था ।
गोड्डा:-
श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को गोड्डा से 40 कि संख्या मे कावरियों का जत्था रेल से सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से गंगा जल कांवर मे भर कर देवघर स्तिथ बैधनाथ ज्योतिर्लिग पर जल चढ़ाने के लिए पैदल कांवर यात्रा के लिए रवाना हुए।
यह कांवर यात्रा 1998 से लगातार अब तक 25 वीं कांवर यात्रा गोड्डा के युवा साथियों के द्वारा आयोजित की गई है बिच मे कोविड के समय मे दो वर्ष यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
इस वर्ष भी जन कल्याण हेतु बाबा बैधनाथ पर उत्तर वाहिनी गंगा का जल चढ़ाने का संकल्प ले कर कांवरियों का जत्था चला है।
कांवर यात्रा में गणेश अग्रवाल,अलोक गाडिया,सुधीर गाडिया,प्रीतम गाडिया,सुमित टेकरीवाल,अनुप सरवगी,विवेक अग्रवाल,रितेश केडिया,देवशीष बजाज,रवि अग्रवाल,अभिषेक बजाज,निशा अग्रवाल,स्वेता गाड़िया,स्वाति टेकरीवाल,सुधा अग्रवाल,पायल अग्रवाल,अमृता बजाज,रूपा अग्रवाल,मनीष बजाज,मुकेश बजाज,मिठू बजाज,टीपू, इशू, कृष्णा,निखिल आदि दर्जनों कांवरिया शामिल है।
0 Comments