■ अबुआ आवास लाभुको के चयन में झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश- डीसी, बोकारो...
================================
■ अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 में झारखंड राज्य में बोकारो जिला को प्राप्त कुछ लक्ष्य-15734 इकाई का ग्राम सभा द्वारा पारित
================================
बोकारो :- आज दिनांक 28 अगस्त, 2024 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 में झारखंड राज्य में बोकारो जिला को प्राप्त कुछ लक्ष्य-15734 इकाई का ग्राम सभा द्वारा पारित एवं सबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा अनुशंसित कोटिवार योग्य लाभुकों की सूची का जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति में अनुमोदन किया गया, जिसमे बेरमो प्रखण्ड में-221, चंदनकियारी प्रखण्ड में-2936, चन्द्रपुरा- 849, चास- 3355, गोमिया-2734, जरीडीह-1433, कसमार- 968, नावाडीह-1864, एवं पेटरवार में 1374 लाभुकों के आवास की स्वीकृति दी गई।
■ अबुआ आवास लाभुको के चयन में झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश-
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि अबुआ आवास लाभुको के चयन में झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश पंचायत सचिव एवं मुखिया को दिया गया है। यदि लाभुकों का चयन में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो पंचायत सचित, मुखिया एवं अजित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, निदेशक डीआरडीए, माननीय डुमरी विधायक प्रतिनिधि, माननीय चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, माननीय गोमिया विधायक प्रतिनिधि, माननीय बेरमो विधायक प्रतिनिधि, चंदनकियारी, बोकारो, गोगिया एवं बेरमो, परियोजना पदाधिकारी श्री, जिला प्रशिक्षण समन्वयक (आवास) उपस्थित थे।
0 Comments