Translate

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत वन भूमि अधिकारों के लिए वन निवासी का व्यक्तिगत दावा एवं सामुदायिक दावा प्रस्तावों को लेकर बोकारो जिला स्तरीय संलग्न पदाधिकारी संदीप कारभारी भारतीय वन सेवा एवं एलआरडीसी बेरमो सदानंद महतो के उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति एवं वन क्षेत्र निवासी गैर परंपरागत एवं परंपरागत वन निवासी को पट्टा देने को लेकर अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत वन भूमि अधिकारों के लिए वन निवासी का व्यक्तिगत दावा एवं सामुदायिक दावा प्रस्तावों को लेकर बोकारो जिला स्तरीय संलग्न पदाधिकारी संदीप कारभारी भारतीय वन सेवा एवं एलआरडीसी बेरमो सदानंद महतो के उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति एवं वन क्षेत्र निवासी गैर परंपरागत एवं परंपरागत वन निवासी को पट्टा देने को लेकर अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक की गई । जिसमें समिति के द्वारा कुल 48 प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर जिला वन अधिकार समिति को भेजा गया । जिसमें जिला समिति के द्वारा वन पट्टा पर निर्णय लिया जाएगा । अनुमंडल अंतर्गत कसमार प्रखंड से 10 प्रस्ताव, जरीडीह से 14, नावाडीह से 6, व्यक्तिगत 2 सामुदायिक, पेटरवार से 4 व्यक्तिगत और 4 सामुदायिक, चंद्रपुरा से 13 आया था । परंतु कुछ त्रुटी के कारण सुधार के लिए वापस भेजा गया है ।

Post a Comment

0 Comments