सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 'सदर'-1 के कार्यालय प्रतिष्ठान का किया निरीक्षण
*(SAB TAK NEWS JKY KI AAWAZ, संस्थापक - जलेश्वर कुमार यादव,सीतामढ़ी , बिहार।)*
सीतामढ़ी - शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 'सदर'-1 राम कृष्णा के कार्यालय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अनुमंडल कार्यालय में संधारित संचिकाओं का अवलोकन किया गया एवं वहाँ के संचालन का मुआयना किया गया। जिसे संतोष जनक पाया गया।
पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के द्वारा अपराध नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
सब तक न्यूज जेकेवाई की आवाज की को माने तो इस तरह के कार्यक्रम एसपी के द्वारा लगातार जिला में होते रहना चाहिए। समयानुसार इस तरह का कार्यक्रम एसपी द्वारा प्रत्येक थाने में भी होना चाहिए। थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आम पब्लिक को भी हल्ला-बोल रैली निकालना चाहिए। ताकि वरीये पुलिस पदाधिकारी इस मामला को संज्ञान में लेकर के विधिवत्त कार्रवाई कर सकें। कार्यालय में ज्योही एसपी मनोज कुमार तिवारी पहुॅंचें,तो डीएसपी राम कृष्णा ने जानकी उत्सव भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
निरीक्षण के क्रम में सदर अंचल निरीक्षक प्रशांत कुमार एवं अनुमंडल कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थें।
0 Comments