Translate

तेनुघाट स्थित नारायण मेडिको में मैडली कंपनी के मैनेजर भैया मनजीत एवं एम आर सुमित सिंह की अगुवाई में एक बैठक की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट स्थित नारायण मेडिको में मैडली कंपनी के मैनेजर भैया मनजीत एवं एम आर सुमित सिंह की अगुवाई में एक बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए नारायण मेडिको के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया की मैडली कंपनी के द्वारा हीमोग्लोबिन की कमी के उपचार के लिए आरबी टोन सिरप बनाई गई है । आरबी टोन सिरप में के प्रयोग के बाद बड़ों तथा बच्चों में काफी फायदेमंद साबित हुई है । इसके पीने के बाद हीमोग्लोबिन की कमी वालों को काफी फायदा हुई है । साथ ही साथ शुगर पेशेंट के लिए भी आरबी टोन सिरप काफी फायदेमंद है । जिसे लेकर बैठक में उपस्थित सभी लोगों को इसके फायदे के बारे में बताया और कहा कि और लोगों के बीच भी इसकी जानकारी दे ताकि लोग आरबी टोन पीकर उसका लाभ उठा सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments