Translate

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला इकाई का डीसी ने की बैठक

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला इकाई का डीसी ने की बैठक

=======================

सोसायटी के पुनर्गठन, निर्वाचन को लेकर कैलेंडर निर्धारण पर किया चर्चा, संबंधित पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा - निर्देश

=======================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला इकाई की बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती स्वेता गुड़िया, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री कुमार कनिष्क, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित थे। 

बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों की जानकारी उपायुक्त ने ली। सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी में कुल 457 सदस्य हैं, लेकिन कई वर्षों से सोसायटी के अध्यक्ष/सचिव आदि का निर्वाचन/पुनर्गठन नहीं हुआ है। इसलिए सदस्यों की वास्तविक आंकड़ा नहीं है। उपायुक्त ने उपलब्ध सदस्यों के माध्यम से ही रेड क्रॉस सोसायटी का निर्वाचन/पुनर्गठन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन को लेकर कैलेंडर निर्धारण पर चर्चा की। तिथि निर्धारण कर नामांकन प्रपत्र की बिक्री, नामांकन दाखिल करने की तिथि, स्क्रूटनी तिथि एवं निर्वाचन की तिथि तय कर विभिन्न माध्यमों से उसका प्रचार – प्रसार कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। 

आगे, उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से कौन – कौन से कार्य किए जा सकते हैं, आम जनों की सुविधा – सोसाइटी के आंतरिक राजस्व संग्रह में वृद्धि आदि बिंदुओं पर योजना तैयार करने को लेकर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments