■ जिला के सभी टी०बी० चैम्पियन को तम्बाकू छोडने हेतु काउन्सिलिंग प्रक्रिया पर दिया गया प्रशिक्षण....
■ टी०बी० चैम्पियन तम्बाकू प्रयोग करने वाले सभी टी०बी० मरीज को तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोड़ें- जिला परामर्शी....
■ टी०बी के मरीज को तम्बाकू छोडने में मदद करेगी तम्बाकू नशामुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल बोकारो
================================
बोकारो :-आज दिनांक 19 जून, 2024 को Reach संस्था के तरफ से जैनामोड स्थित आर्यन होटल के सभागार में तम्बाकू छोडने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तम्बाकू छोडने हेतु, परामर्शी सेवा देने एवं टी०बी० के मरीज को जो तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते है उन्हे तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में जोडने हेतु जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि टी०वी० से होने वाले मृत्यू में लगभग 38% की भागीदारी तम्बाकू की होती है, देखा गया है कि टी०बी० के ज्यादातर मरीज तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते है। साथ ही सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि जो भी टी०बी० के मरीज क्षेत्र में मिलते हैं और वह तम्बाकू का प्रयोग करते है तो उन्हे तम्बाकू नशामुक्ति केन्द्र से अवश्य जोडे ताकि उनको परामर्श के माध्यम से या एन०आर०टी० के माध्यम से उनको इस लत से आजाद कराया जा सके और बोकारो जिला को तम्बाकू व टी०बी० मुक्ति बनाया जा सके।
जिला रणनीतिकार रीच संस्था के द्वारा बताया गया कि दोनों कार्यक्रमों के सभी सदस्यों का सहयोग बहुत जरूरी है। तम्बाकू नशामुक्ति केन्द्र में भी जितने मरीज आते है और उन्हें दो हफते से खासी आ रही है या रात में बुखार रहता है तो उनको भी टी०बी० जांच हेतु रेफरल करना है साथ ही टी०बी चैम्पियन अपने क्षेत्र के सभी टी०बी० मरीज को जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो द्वारा बताये गये परामर्श के तरीके से लोगो को तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा जरूर दें और जिन्हें तम्बाकू छोडने में दिक्क्त आ रही है उन्हें तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोड़ें।
जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि टी०बी के जितने भी मरीज है अगर तम्बाकू का उपयोग करते है तो 2.5 गुना जोखिम बढ़ जाता है। सभी प्रतिभगियो को बताया गया सस्पेक्ट को जल्द से जल्द निक्षय पोर्टल में दर्ज करते हुए जब टी०बी० का दवा शुरू करें तो उसी समय ही एन०आर०टी० की दवा भी दे और जब जब टी०बी० का फालोअप लें तो साथ ही साथ तम्बाकू छोडा कि नही उसका भी फालोअप लें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से जिला परामर्शी मो० असलम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, रीच संस्थान के जिला रणनीतिकार रशरंजन व बोकारो जिला के सभी टी०यू० से आये हुए टी०बी० चैम्पियन उपथित थे।
0 Comments