नगर आयुक्त से वार्ता
चैंबर महासचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में चैंबर प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात कर, नागरिक सुविधा से जुडे बिंदुओं पर चर्चा की। अपर बाजार क्षेत्र के रंगरेज गली और पेपर मार्केट गली को अतिक्रमण मुक्त करने के प्रयास के लिए प्रतिनिधिण्डल ने नगर आयुक्त के प्रति आभार जताते हुए इस क्षेत्र में महिला शौचालय के निर्माण की आवश्यकता बताई। यह कहा गया कि इस क्षेत्र में अधिकांश दुकानों में महिलाओं से जुडे उत्पादों की बिक्री होती है, जिस कारण महिलाओं का अत्यधिक आवागमन होता है। चैंबर ने बाजार टांड के इलाके में भी शौचालय निर्माण को जरूरी बताया, जिसपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही सिटी मैनेजर द्वारा इलाके में जाकर, शौचालय निर्माण के लिए उचित जगह चिन्हित किया जायेगा।
बडा तालाब स्थित आसपास के इलाकों में बरसात के समय जल-जमाव होने की आशंका पर सह सचिव शैलेष अग्रवाल और अमित शर्मा ने नागरिकों की शिकायतों से नगर आयुक्त को अवगत कराया। कहा गया कि बरसात से पूर्व नालियों की मरम्मती करना आवश्यक है।
-
*परेश गट्टानी* *विकास विजयवर्गीय*
महासचिव प्रवक्ता
0 Comments