Translate

27 जून को दैनिक समाचार पत्र में छपे दो दिव्यांग सोहराई तिर्की एवं संजय हेमरोम सोगोद पतरा टोली पंचायत राजाउतातू निवासी का दिव्यांग पेंशन बंद हो गया

 27 जून को दैनिक समाचार पत्र में छपे दो दिव्यांग सोहराई तिर्की एवं संजय हेमरोम सोगोद पतरा टोली पंचायत राजाउतातू निवासी का दिव्यांग पेंशन बंद हो गया है कि प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम श्रीमती रेणु कुमारी द्वारा दोनों दिव्यांग के घर जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली जिसमें पूर्व में स्वीकृत दोनों लाभुकों का पता गलत क्रमशः खिजरी एवं रामपुर पंचायत दर्ज था ।जिस कारण भौतिक सत्यापन के क्रम में लाभुक नहीं पाए जाने के कारण उनका नाम विलोपन कर दिया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा दोनों लाभुकों का पेंशन चालू कराया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया गया की पेंशन विलोपन से पूर्व अच्छी तरह से जांच कर ले ताकि इस तरह के मामले की पुर्नावृति नहीं हो। निरीक्षण के क्रम में  राजाउलातू के मुखिया श्री रंजीत लकड़ा ,प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी श्री रामानन्द दास , पंचायत सचिव रीतेश कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments