Translate

तेनुघाट डैम की फाटक के समीप डूबने से 17 वर्ष आजम अंसारी की मौत, 28 घंटा बीत जाने के बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा निकाला गया

 तेनुघाट डैम की फाटक के समीप डूबने से 17 वर्ष आजम अंसारी की मौत, 28 घंटा बीत जाने के बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा निकाला गया। शव देख परिजनों के आंसू रुक नहीं सके 

नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया, गोताखोर को शव को पानी में ढूंढने का लगभग लगभग 28 घंटे। 


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के प्रोटेक्शन दिवार से स्टीलिंग बैसेन हब्ब मे कूद कर नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी उम्र 17 वर्ष पिता इमाम बक्स असनापानी बेलदार टोला निवासी का डूबने से मौत हो गई। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि चार-पांच लड़के नहा रहे थे। नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। तेनुघाट ओपी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और खेतको के गोताखोर को संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया। वहीं आज 28 घंटे के बाद भी शव को स्थानिये गौतखोरों के द्वारा निकाला गया। वहीं जब शव पानी के बाहर गौतखोरो के द्वारा बाहर निकाला गया तो परिजन देखते ही जोर-जोर से चीलाकर रो पड़े। वहीं गोमिया के वर्तमान विधायक भी घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों को डड़ास बंधया। वहीं कुछ देर बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी पंहुचे और शव को निकलवाने मे मदद किये और बताया जो भी कमी थी इसे पूरा किया गया। वहीं मृणाल कांति देव ने सरकार से दस लाख की मुआवजा की मांग की है मुआवजा मृतक की परिजन को दी जाये।

Post a Comment

0 Comments