सीसीएल, कथारा क्षेत्र में कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जून से 30 जून, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के पालन के तहत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता सपथ लिया गया| क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओ, इकाईयों एवं आस पास के विद्यालयों में “प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र” एवं “थूकना मना है” सम्बन्धी पोस्टर लगाये गए हैं |
क्षेत्र के १० विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, क्विज एवं बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है| स्वच्छता का सन्देश जन जन तक पहुचने के उद्देश्य से स्वच्छता रथ भी रवाना किया जाएगा| २९ जून को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा|
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। स्वच्छ भारत अभियान लोगों का जोरदार समर्थन पाकर ‘जन आंदोलन’ बन गया। आम नागरिक भी बड़ी संख्या में आगे आए और उन्होंने साफ़-सुथरे भारत का प्रण लिया। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद सड़कों की सफ़ाई के लिए हाथों में झाडू थामना, सफाई पर ध्यान केंद्रित करना और स्वच्छ माहौल बनाने की कोशिश लोगों की आदत बन गई। लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं और इस संदेश को फैलाने में मदद कर रहे हैं कि ‘ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें पर्यावरण अनुकूल पहलों पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय डेस्क, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं, कार्यालय परिसर की सफाई प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण अभियान और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं।
पखवाड़े के दौरान, सी सी एल, कथारा क्षेत्र अपने सभी परियोजनाओ और आस-पास के कार्यालय परिसरों में नियमित रूप से सफाई निरीक्षण करेंगे ताकि उचित स्वच्छता और रिकॉर्ड प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, ऑफिसर्स क्लब एवं गेस्ट हाउस और उसके आस-पास की सफाई बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान और स्वैच्छिक सफाई गतिविधियाँ (श्रमदान) आयोजित की जाएँगी। स्वच्छता पखवाड़ा, न केवल संगठन के भीतर बल्कि व्यापक समुदाय में भी स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
0 Comments