यदि प्रगतिशील समाज पार्टी ने अपने जाति समुदाय को अपने सर्वश्रेष्ठ संकल्प पत्र से संतुष्ट कर लिया तो समस्त जाति समुदाय को अपने सर्वश्रेष्ठ संकल्प पत्र से संतुष्ट कर लेगा। इसलिए आज दिनांक 07/04/2024 प्रगतिशील समाज पार्टी 51लोकसभा फूलपुर भावी सांसद प्रधानमंत्री वैज्ञानिक योगेश कुमार कुशवाहा जी ने नेशनल मैरिज हाल बेनीगंज में अशोक सम्राट का जयंती समारोह दिनांक, 16/04/2024 को मनाने का संकल्प लिया है। भारत भूमि पर हैं कोई पार्टी प्रगतिशील समाज पार्टी के अलावा जो अपराध के पांच कारण का समाधान दे सके?
पक्षपात, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, वंशवाद और निजीकरण रोजगार ब्यवस्था द्वारा शारीरिक बलात्कार शोषण, धार्मिक मानसिक अँधविश्वास शोषण, आर्थिक निजीकरण शोषण
0 Comments