Translate

ईद व रामनवमी पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक

 दरभंगा 

बिना आदेश जूलुस निकालने पर होगी कार्रवाई -विरेनद्र चौधरी थाना अध्यक्ष सिमरी

अश्लील गीत या डिजे बजाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाऐगी -विरेनद्र चौधरी थानाध्यक्ष सिमरी

दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट

सोमवार को आगामी ईद तथा रामनवमी पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। 

बैठक में सिमरी थाना अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवी लोंगो से अपिल किया कि मुस्लिम भाईयों का महत्वपूर्ण पर्व ईद तथा हिन्दू समाज के लोगों के लिए धार्मिक पर्व रामनवमी पर आपसी भाईचारा कायम रखने तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का दायित्व आप सभी को है। 

 सिमरी थाना के पुलिस क्षेत्र में गस्ती तथा जहां कहीं भी आवश्यकता है वहां पर हमेशा मुस्तैदी के साथ पुलिस बल आपलोगों के साथ रहेगा।

वैसे में आदर्श आचार संहिता भी लागू है। यदि कोई भी इसका उलंघन करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सिमरी पंचायत के मुखिया दिनेश महतो,जलवारा पंचायत के मुखिया मनोज सिंह,सिमरी पंचायत के पुर्व मुखिया विश्वनाथ पासवान उर्फ भोला पासवान, उप मुखिया सत्तो ठाकुर,सरपंच अशोक पासवान, पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव, मिर्च मसाला ढाबा संचालक कौशल किशोर यादव,राम बाबू,भराठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह, पुर्व मुखिया चंद्र किशोर सिंह, माधोपुर बसतवाडा़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह, पुर्व मुखिया अमजद अब्बास, सरपंच प्रतिनिधि ईनाम खान, वार्ड सदस्य मिथिलेश दास,ललन पासवान,कैसर खान,असगर अली,2/3 के पुर्व जिला परिषद सदस्य कलिमुददीन राही,मरगुब आलम एवं अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments