Translate

राजद नेता संजय राय ने दी दावत-ए-इफ्तार,शरीक हुए सैंकड़ो रोज़ेदार

राजद नेता संजय राय ने दी दावत-ए-इफ्तार,शरीक हुए सैंकड़ो रोज़ेदार 





रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता








हाजीपुर/महनार(वैशाली) रमज़ान महीने के आखरी लम्हे में रोजेदारों के लिए पहली बार महनार विधान सभा क्षेत्र के हरदिल अजीज राजद नेता संजय राय की ओर से राम शरण राय महाविद्यालय मक्कनपुर के प्रांगण में शानदार दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महनार विधान सभा क्षेत्र के सैंकड़ो रोजेदार समेत हिन्दु धर्म के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।जबकि हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र के राजद पार्टी से महागठबंधन के उम्मीदवार शिव चंद्र राम भी शामिल होकर रोजेदार को रमज़ान और ईद की शुभकामनाएं दी।वहीं राजद नेता संजय राय ने रोजेदारों को टोपी पहनाकर और इत्र लगाकर व गले मिलकर हार्दिक स्वागत कर सबके दिल जीत लिए।पहली बार दावत-ए-इफ्तार का आयोजन ऐतिहासिक बन गया।जहां रोजेदारों के लिए बेहतरीन इंतजाम के साथ-साथ मगरीब की नमाज अदा करने के लिए भी इबादत गाह का इंतजाम किया गया था।रोजेदारों ने इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन,आपसी भाई चारे कायम रखने और नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए बारगाहे खुदा में हाथ उठाकर दुआ की।इस अवसर पर राजद पार्टी के वैशाली जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी,राजद नेता संजय पटेल,वरिष्ठ राजद नेता जवाहर राय,राजद नेता सह बहसी पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार,जन्दाहा प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश सहनी,जन्दाहा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख शफी सरपंच,कांग्रेस नेता मोहम्मद नईम,जदयू नेता वसीम रजा,समाजिक कार्य कर्ता जमशेद आलम,राजद नेता मोहम्मद एकबाल महनार,मोहम्मद सलीम चक मोहिउद्दीन,मोहम्मद हारून सेक्रेटरी जामा मस्जिद हजरत जन्दाहा,सुनील राय जन्दाहा,देवानंद सिंह,भोला जी,राजद के जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के महनार प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम,मनोज राय,राजद नेता मोहम्मद आबिद हुसैन महनार,मोहम्मद मेराज जन्दाहा,मोहम्मद शाहिद जमाल महनार,मंगल,मोहम्मद आतिफ,जिला पार्षद राज करण राम,मोहम्मद फरीद,दिनेश राय,पत्रकार रत्नेश शर्मा,वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि समेत हिन्दु - मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ो गणमान्य लोग शरीक होकर दावत-ए-इफ्तार को सफल बनाया।अंत में संजय राय ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
साथ में फोटो

Post a Comment

0 Comments