Translate

पंजाब से बिहार पहुंची शराब,,जमालपुर में दो लावारिस बैग मे रखी विदेशी शराब आरपीएफ ने किया बरामद,,जीआरपी को सौंपा,,

पंजाब से बिहार पहुंची शराब,,
जमालपुर में दो लावारिस बैग मे रखी विदेशी शराब आरपीएफ ने किया बरामद,,जीआरपी को सौंपा,,


सज्जन  कुमार गर्ग 
जमालपुर।रेल सुरक्षा बल के जवान  ने राउंड ऑन ड्यूटी के दौरान यार्ड क्षेत्र से भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद करने मे कामयाबी मिली हैं।
इस संबंध मे आरपीएफ पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आरपीएफ पोस्ट जमालपुर और सीआईबी मालदा के एएसआई मोती लाल ने डीपीएस,यार्ड क्षेत्र के यूपी मेन लाइन के किनारे दो बैग लावारिस हालत में पड़े मिले फिर सुरक्षा उपकरणों के  मदद से जांच की गई और पाया गया उस बैग में शराब की बौतले रखी हुई हैं, पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर सपेट न बताया कि उक्त बैग से इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की की 13 बोतलें,प्रत्येक 750 मि.लीटर,और 35 इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की की बोतलें जिनमें 375 मिलीलीटर (केवल पंजाब के लिए बिक्री) और व्हिस्की टेट्रा पैक जिसमें 180 मि.ली.उपरोक्त जो दो हैंड बैग के नीले रंग से मिली है।सभी विदेशी शराब कुल 23.775 लीटर है।और इसका कुल मूल्य रु.आठ हज़ार पाँच सौ तिरानबे करीब हैं। उन्होने बताया कि उक्त बरामद विदेशी शराब रेल थाना को अग्रीम कार्रवाई के लिए सौपा गया। गौरतलब है कि विहार मे 
शराब बंदी लागू रहने के बावजूद लगातार शराब तस्कर विभिन्न राज्यों से रेल मार्ग के द्वारा बिहार शराब ला कर अवैध रूप से शराब का कारोबार  संचालित कर रहे हैं,इधर आरपीएफ और रेल पुलिस द्वारा भी गस्ती,सर्च के दौरान लगातार ट्रेन और स्टेशन परिसर से शराब बरामदगी की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments