Translate

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों का किया समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों का किया समीक्षा

======================== 

सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त करें घोषणा पत्र,सभी कर्मियों ने फार्म 12 भरा

======================== 

वरीय पदाधिकारी अपने – अपने कोषांगों की नियमित करें बैठक,समन्वय से सभी करें कार्य को ससमय निष्पादित

======================== 

समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी श्री संदीप कुमार,सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर श्रीमती मेनका,विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी,एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता,सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह सह एसडीओ गिरिडीह श्री श्रीकांत वाई बिसपुत,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी मो. शहजाद परवेज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी टुंडी सह डीसीएलआर धनबाद श्री संतोष गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाघमारा सह निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन समेत सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार कर्मिक कोषांग,सामग्री कोषांग,ईवीएम कोषांग,वाहन कोषांग,निर्वाचन कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग,व्यय लेखा कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,प्रेक्षक कोषांग,मीडिया कोषांग,डाक मतपत्र एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग,स्वीप कोषांग,प्रेक्षक कोषांग आदि की क्रमवार समीक्षा की। संबंधित वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों एवं आगे की कार्य योजना/प्रगति की जानकारी प्राप्त की। 

समीक्षा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा कि उनके यहां का कोई भी कर्मी फार्म 12 भरने से वंचित नहीं है, सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बाबत संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी को जरूरी दिशआ – निर्देश दिया।

सामग्री कोषांग को रेडी टू डिस्पैच मोड में ससमय कार्यों को निष्पादित करने को कहा। उन्होंने प्राप्त सभी सामग्रियों का ससमय आन लाइन इंट्री करने की बात कहीं। छोटे बक्सें (आवश्यक सामग्री) वाले डब्बे को विधानसभावार – बूथवार तैयार करने के कार्य की प्रगति को जाना। 22 मई तक सभी कार्यों को पूरा करने की बात कहीं।

मतदान दिवस के दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता को लेकर वोलेंटियर तैनात करने को लेकर तैयार सूची के संबंध में पूछा। वोलेंटियर को उनके कार्य/दायित्व को लेकर आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी ली। सभी के बीच आइडी वितरण के लिए डीईओ/डीएसई को निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में साइनेज के कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। वाहन कोषांग द्वारा वाहनों के अधिग्रहण – आंकलन को लेकर अब तक की गई कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, मीडिया कोषांग,स्वीप कोषांग,व्यय कोषांग आदि की समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने – अपने कोषांग की बैठक कर नियमित कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे।

वहीं,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन ने ईवीएम कोषांग के कार्यों की बारिकियों से कोषांग के टीम को अवगत कराया। 

मौके पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments