Translate

अनुभव प्रदेश के छात्रों के प्रेरणा स्रोत हैं-डॉ अरुण

अनुभव प्रदेश के छात्रों के प्रेरणा स्रोत हैं-डॉ अरुण


करंट खबर जहानाबाद से
अनिल कुमार गुप्ता

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है जहां मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी जहानाबाद के 10 +2 का एक पूर्ववर्ती छात्र अनुभव कुमार  पिता रंजीत कुमार ग्राम आईयारा, जिला अरवल ने यूपीएससी की परीक्षा में शानदार परचम लहराया है। अनुभव ने देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं जटिल परीक्षा में 309 वी रैंक लाकर न सिर्फ अपने माता-पिता, अध्यापक एवं गांव, स्कूल, जिला बल्कि बिहार प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुभव शुरू से ही पढ़ने में तेज विद्यार्थी था। शुरू से ही इसकी इच्छा थी कि मैं यूपीएससी के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करूंगा। इनके अथक परिश्रम, प्रयास, इच्छा शक्ति एवं बड़ा सपना ने रंग लाया। इस अवसर पर डॉ0 अरुण ने कहा बच्चों को कभी भी छोटा सपना नहीं देखना चाहिए और सपना ना देखना भी एक तरह का पाप ही है। इसलिए देश के विद्यार्थियों को सपना अवश्य देखना चाहिए सपना ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि यूपीएससी में अच्छे रैंक से उत्तीर्ण होने के कारण स्कूल परिसर में हर्ष का माहौल कायम है। मैं इनकी सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर स्कूल के विद्वान एवं अनुभवी प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुभव के सफलता के पीछे इनके माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों का बड़ा योगदान है इसके लिए मैं उनके माता-पिता एवं उनके अध्यापकों को हृदय से अभिनंदन करता हूं।
 इस अवसर पर स्कूल के रणधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, रघुनाथ कश्यप, रामप्रवेश शर्मा, उज्जवल कुमार, अनुराग, अमित कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, अक्षय सिंह, संजय कुमार पांडे, अश्विनी शर्मा, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, संजय कुमार आदि ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Post a Comment

0 Comments