मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- दिनांक 25/26.04.2024 को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल एवं उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि छापामारी के कम में दिनांक-25.04.2024 के संध्या समय थाना प्रभारी ललपनिया एवं झारखण्ड जगुआर ए०जी०-15 के सर्च टीम ग्राम लालगढ टोला लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ। जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का लाभ उठाकर भाग गया। सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरतुआ बंदुक पाया गया। दिनांक-26.04.2024 को प्रातः अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF 26BN C-Coy एवं प्रभारी रहावन ओपी के टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया। जहाँ रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया। जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा नक्सलियों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।
बरामदगी :-
1. मजल लोडिंग भरठुआ बंदुक-एक,
2. उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान, लकड़ी को काट कर मोर्चा आदि को अभियान शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया।
छापामारी अभियान में शामिल सदस्य :-
1. श्री प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF 26BN C-Coy.
2. श्री जगदेव पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, ए०जी०-15,
3. श्री शशि शेखर कुमार, ओ०पी० प्रभारी, ललपनियां ओ०पी०,
4. श्री जय प्रकाश एक्का, ओ०पी० प्रभारी रहावन ओ०पी०,
5. श्री दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना,
6. श्री रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना,
7. CRPF, झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल के सशस्त्र जवान ।
0 Comments